रायपुर: Amit Shah visit to Chhattisgarh लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार तेज कर दिए हैं। वहीं राष्ट्रीय नेताओं को लगातार छत्तीसगढ़ दौरा जारी है। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। लेकिन इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आंएगे। जानकारी के अनुसार, कल अमित शाह छत्तीसगढ़ के कवर्धा आएंगे।
Amit Shah visit to Chhattisgarh यहां वे BJP प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में प्रचार करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पूरी तरह से तैयारियां कर ली गई है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर अहम चर्चा की जाएगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 6 अप्रैल को कवर्धा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वे यहां एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान कवर्धा में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। वे बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडेय के पक्ष में प्रचार करेंगे।