रायपुर। CG me Daru ki Kimat Kya hai शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। आज से प्रदेश में शराब की कीमत में बदलाव की गई है। नए कीमतों के अनुसार पव्वा से लेकर बोतल तक की खरीदी पर 10 रुपए से लेकर 200 तक बढ़ोतरी हुई है।
CG me Daru ki Kimat Kya hai
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने पिछली सरकारी की सभी टैक्स को हटा दिया है। जिसके बाद अब नई कीमत लागू की है।
प्रदेश में पहले देशी शराब प्लेन का पव्वा 80 रुपये में मिलता था अब 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। नए रेट के मुताबिक अब 90 रुपये पव्वा और बोतल 360 रुपए हो गया है। मसाला की कीमत 110 से बढ़कर 120 बोतल 440 और वहीं गोवा पव्वा की कीमत 100 से बढ़कर 110 रुपये हो गई है।