Breaking
Fri. Oct 11th, 2024

CM VIshnu Deo Sai Statement: झारखंड से वापस लौटे सीएम साय, कहा- भाजपा वहां भी चुनाव जीतेगी

By Admin May 10, 2024
CG DA Hike Latest Update NewsCG DA Hike Latest Update News

रायपुर: CM VIshnu Deo Sai Statement झारखंड दौरे से लौट कर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज झारखंड के अंतर्गत तीन लोकसभा में चुनावी सभा लेकर आया हूं, सभी जगह अच्छी सभा हुई है, भाजपा वहां भी चुनाव जीतेगी दो दिन पहले ओडिशा भी गए थे।

 

CM VIshnu Deo Sai Statement जैसा वातावरण छग में है वैसा ही अन्य राज्यों में है। लोगों का रुझान प्रधानमंत्री के प्रति बढ़ा है । पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल का नाम बदले जाने के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत पीएमश्री योजना लागू हुई है, जो स्कूल भी पीएमश्री के तहत आएगा उसके समुचित विकास के लिए पर्याप्त फंड मिलेगा ।शिक्षा की गुणवत्ता और संसाधन को बढ़ावा मिलेगा।

 

10वीं 12वीं के उत्तीर्ण छात्रों को इनाम देने वाले सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 10वीं 12वीं का परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ है ।बहुत अच्छा रिजल्ट आया है, मैने भी छात्रों से बात की है जशपुर से भी बच्चे मेरिट में आए हैं ।पहले चुनाव संपन्न हो जाए फिर देखते हैं ।बच्चों के निराश होने वाले सवाल पर कहा कि कुछ असफलताएं आती है लेकिन उससे निराश नहीं होना चाहिए ।परीक्षा पे चर्चा पीएम इसलिए करते हैं ।

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *