Breaking
Fri. Oct 11th, 2024

Employees Allowance Hike: प्रदेश के पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात, राज्य सरकार ने किया बड़ा ऐलान, जानकार आप भी हो जाएंगे खुश

By Admin Jul 15, 2024
Employees Allowance HikeEmployees Allowance Hike

हरियाणा: Employees Allowance Hike दैनिक भत्ते का इंतजार कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा सरकार पुलिसकर्मियों को बड़ा तोहफा दी है। सरकार ने पुलिसकर्मियों के दैनिक भत्ते में इजाफा का ऐलान किया है। अब राज्य पुलिस कर्मचारियों को दोगुना दैनिक यात्रा भत्ता मिलेगा।

Employees Allowance Hike गृह विभाग के प्रस्ताव को लागू करते हुए वित्त विभाग ने पुलिस कर्मियों के लिए दैनिक यात्रा भत्ते को महीने में 20 दिन तक बढ़ा दिया है। अभी तक पुलिस कर्मचारियों को महीने में 10 दिन का यात्रा भत्ता दिया जा रहा था।

बीते दिनों सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में हरियाणा सिविल सेवा (यात्रा भत्ता) संशोधन नियम, 2016 में संशोधन को मंजूरी दी गई थी और अब वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है।आमतौर पर पुलिसकर्मी अपने स्टेशन से दूर भी तैनात रहते हैं, अभी तक उन्हें एक माह में केवल 10 दिन का ही दैनिक भत्ता दिया जाता था, अब वो 20 दिन का भत्ता ले पाएंगे।

इस निर्णय से पुलिस स्टेशनों पर तैनात पुलिसकर्मियों की तर्ज पर सभी पुलिसकर्मी अधिकतम 20 दिन का दैनिक भत्ता लेने के पात्र होंगे। इस परिवर्तन से सभी पुलिस कर्मियों को, चाहे वे किसी भी स्थान पर कार्यरत हों, आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रति माह 20 दिन तक दैनिक भत्ता प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी।

बता दे कि पुलिस कर्मचारियों को अमूमन ड्यूटी के चलते प्राय: 10 दिन से अधिक समय तक स्टेशन से बाहर रहना पड़ता है। कभी-कभी तो यह अवधि 20 दिन से भी अधिक हो जाती है ऐसे मे लंबे समय से दैनिक यात्रा भत्ता बढ़ाने की मांग उठ रही थी। पुलिस कर्मचारियों का दैनिक यात्रा भत्ता बढ़ाने के लिए पिछले महीने 27 जून को हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी जा चुकी है।

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *