Breaking
Thu. Oct 3rd, 2024

Fire Substation in Raipur: रायपुर के चारों तरफ बनेगा फायर सब स्टेशन, आगजनी की घटना को देखते हुए प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

By Admin Apr 11, 2024
Fire Substation in RaipurFire Substation in Raipur

रायपुर: Fire Substation in Raipur राजधानी रायपुर में लगातार हो रही आगजनी की घटना को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। रायपुर नगर निगम शहर के चारों कोनों में फायर सब स्टेशन बनाने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए अब जगह की भी तलाश शुरू हो गई है।

 

Fire Substation in Raipur निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने कहा है कि शहर के हर कोने में फायर सब स्टेशन होना जरूरी है। जिससे आगजनी की घटना के समय फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंच सके और आगजनी पर तत्काल काबू पाया जा सके। कर्मिशियल क्षेत्रों और हाई राइस बिल्डिंगों के मुताबिक भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रखने सब स्टेशन की व्यवस्था होनी चाहिए।

उन्होंने बुधवार शाम को अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के चारों कोनों में सब स्टेशन की जगह तत्काल तलाश की जाए। इसके बाद स्टेशन बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए कुछ जगह पहले से चिन्हित हैं। जिस पर श्री मिश्रा ने तत्काल काम करने के निर्देश दिए।

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *