Breaking
Fri. Oct 11th, 2024

इस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, पूरा दफ्तर हो गया खाली, एक साथ 10 अधिकारियों का ट्रांसफर

By Admin Jul 8, 2024
Food Safety Department TransferFood Safety Department Transfer

मुरादाबाद: Food Safety Department Transfer चुनाव के बाद तबादलों का दौर जारी है। इसी बीच मुरादाबाज में बड़े पैमाने पर खाद्य सुरक्षा विभाग में तबादला किया गया है। जिससे पूरा दफ्तर ही खाली हो गया है। जानकारी के अनुसार, दस लोगों के तबादले गैर जनपद में होने से पूरा दफ्तर खाली हो गया।

IAS transfer news: लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ 7 IAS अधिकारियों के तबादले, जानें किसे कहां ​मिली नई जगह

Food Safety Department Transfer आपको बता दें कि मुरादाबाद में वहीं, ड्रग इंस्पेक्टर मुकेश जैन का भी तबादला हो गया। सभी लोगों की जगह मुरादाबाद में बाहर से सिर्फ तीन लोग आए हैं। बाकी सात पद खाली है।

IAS Transfer 2024 : चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी, जानें किसे कहां भेजा?

मुरादाबाद खाद्य सुरक्षा विभाग में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वागीश मणि त्रिपाठी शाहजहांपुर भेजे गए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों में वीरेश पाल मेरठ, मुकेश बरेली, ज्योत्सना त्रिपाठी बरेली, अमित जिज्ञासु आगरा भेजी गई हैं। सहरिस सादात हापुड़, जगदंबा प्रसाद सहारनपुर, धीरज कुमार प्रयागराज, राजीव वर्मा अलीगढ़ गए हैं। एफएसओ पीके त्रिपाठी जालौन के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पद पर प्रमोट होकर गए हैं। मुरादाबाद में रायबरेली से इंद्र बहादुर यादव सीएफओ बना कर भेजे गए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव कुमार मैनपुरी से और प्रजन सिंह शामली से आए हैं। अभिहीत अधिकारी राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि दस लोगों के तबादले हुए हैं अभी तीन लोग गैर जनपदों से आए हैं। स्टाफ काफी कम हो गया है। औषधि विभाग से ड्रग इंस्पेक्टर मुकेश जैन आगरा भेजे गए हैं। अब ड्रग इंस्पेक्टर उर्मिला वर्मा पर दोहरा चार्ज हो गया है।

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *