Breaking
Thu. Dec 12th, 2024

Raipur Crime: पत्नी की हत्या के बाद पति ने किया सुसाइड, इलाके में सनसनी, जानें क्या है इस घटना के पीछे की वजह

By Admin Mar 4, 2024
Adhir Ranjan Chowdhury ResignsAdhir Ranjan Chowdhury Resigns

रायपुर। Raipur Crime राजधानी के कबीर नगर क्षेत्र में एक पति ने पत्नी की हत्या कर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी मृतक अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। फिलहाल हत्या की वजह क्या थी, इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

Raipur Crime जानकारी के मुताबिक घटना कबीर नगर थाना क्षेत्र के सोनडोंगरी की है। मृतक भरत लाल साहू फल बेचने का काम करता था और अपनी पत्नी व बच्चे के साथ सोनडोंगरी में रहता था। सुबह जब मृतक का पुत्र सोकर उठा तो देखा कि उसके पिता की लाश फंदे पर और मां घर के कमरे में लहूलुहान हालत में पड़ी थी, जिसकी सूचना पुत्र ने अपने पड़ोसियों को दी।

पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पड़ोसियों ने पूछताछ में बताया कि मृतक अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद भी होता था। बीते शनिवार 2 मार्च को भी पति पत्नी का विवाद हुआ था। वहीं मृतकों के परिजनों ने घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया है। फिलहाल दोनों पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है।

 

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *