रायपुर: Mahtari Vandan Yojana छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना का आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में कहा में योजना की शर्त और पात्रता आदि की विस्तार से जानकारी दी गई है।
Mahtari Vandan Yojana बता दें कि इस योजना का लाभ उन महिलाओं को नहीं मिलेगा जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग/उपक्रम/मण्डल/स्थानीय निकाय में स्थायी/ अस्थायी/संविदा पदों पर कार्यरत प्रथम वर्ग, द्वितीय वर्ग एवं तृतीय वर्ग के अधिकारी/कर्मचारी हो।