Breaking
Tue. Oct 8th, 2024

Mahtari Vandana Yojana Ki pahli kist: इस दिन खाते में आएगी पहली किस्त, प्रथम चरण में आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी

By Admin Feb 22, 2024
Mahtari Vandan Yojana ki Dusri KistMahtari Vandan Yojana ki Dusri Kist

रायपुर: Mahtari Vandana Yojana Ki pahli kist छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी पूरी होने जा रही है. महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत हर माह एक हजार रुपये सरकार देगी, इसके लिए अब तक 70 लाख महिलाओं ने आवेदन भरे हैं. इन महिलाओं के खातों में पहली किस्त की राशि अगले माह अंतरित की जाएगी. महतारी वंदन योजना के प्रथम चरण में आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदनों के सत्यापन के उपरांत जल्द ही अंतिम सूची जारी की जाएगी.

Ration card renewal: आगे बढ़ी रा​शन कार्ड नवीनीकरण की तारीख, अब इस दिन तक करा सकते हैं अपडेट

अगले महीने आने वाली है पहली किस्त

Mahtari Vandana Yojana Ki pahli kist पहले चरण में जितने भी आवेदन आएंगे, उनके सत्यापन के बाद प्रथम बार डीबीटी के माध्यम से आधार लिंक बैंक खातों में मार्च माह की राशि, मार्च माह में ही ट्रांसफर की जाएगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ की जनता को दी गई गारंटी पूरी करने जा रही है. योजना के तहत छत्तीसगढ़ की पात्र विवाहित महिलाओं के खाते में प्रति माह एक हजार रुपए (सालाना 12 हजार रुपए) दिए जाएंगे. महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 70 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.

Mahtari Vandana Yojana Registration: महिलाओं को हर साल मिलेगा 12000 रुपए, आवेदन करने का आज अंतिम तारीख

फिर से कर पाएंगे अप्लाई

महतारी वंदन योजना के प्रथम चरण में आवेदनों के प्राप्त होने के साथ-साथ सत्यापन की कार्रवाई भी की जा रही है. प्रथम चरण के बाद फिर से अगले चरण में पात्र हितग्राहियों को आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा. यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी. 20 फरवरी इस चरण के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख थी, और ये साफ किया गया था कि योजना के तहत लाभ लेने के लिए फॉर्म भरने की तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी. हालांकि, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को कहा कि यह वन-टाइम स्कीम नहीं है, ये आगे भी चलती रहेगी तो आवेदन फॉर्म फिर से आएगा.

Gold-Silver Price Today: सोने चांदी के दामों में आई गिरावट, जानें क्या है आज का ताजा दाम

अगर आपने इस योजना के तहत अप्लाई किया है तो आपका आवेदन स्वीकृत हुआ है या नहीं या फिर इसमें कोई डीटेल तो नहीं ठीक करानी, इसके लिए आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं. अब जब आवेदन की प्रक्रिया खत्म हो गई है तो आवेदक अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं. आवेदन करने वाली महिलाएं mahtarivandan.cgstate.gov.in लिंक की सहायता से अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज कर अपने आवेदन पर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको https://mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाना होगा, जिसमें आवेदन की स्थिति सेक्शन में जाना होगा. यहां आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर सबमिट करना होगा और फिर आपके आवेदन की स्थिति पता चल जाएगी.

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *