Breaking
Fri. Dec 13th, 2024

Mahtari Vandan Yojana: प्रदेश की महतारियों को ‘वंदन’, सीएम साय ने लिया बड़ा फैसाला, अब हर महीने अकांउट में आएंगे पैसे

By Admin Feb 1, 2024
Mahtari Vandan YojanaMahtari Vandan Yojana

रायपुर: Mahtari Vandan Yojana सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। सीएम साय ने महतारी वंदन योजना को लागू करने का फैसला लिया है। दरअसल, कल सीएम साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई। साथ ही महिलाओं को ध्यान में रखते हुए भी फैसला लिया गया। कैबिनेट की इस बैठक में ​महतारी वंदन योजना को लागू कर दिया गया। इस योजना के तहत अब प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए भत्ता दिया जाएगा।

Vishnu deo Sai Cabinet Meeting: महतारियों का वंदन, सीएम साय ने प्रदेश की महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, जानकर खुश हो जाएंगे आप

Mahtari Vandan Yojana आपको बता दें विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी में विवाहित महिलाओं के लिए वादा किया गया था। जिसके बाद प्रदेश की महिला लंबे समय से इस योजना का इंतजार कर रहे थे। कल हुए कैबिनेट की बैठक में सीएम साय ने आखिरकार इस योजना पर मुहर लगा दी है।

CG Crime News: गांव के गौठान में इस हालत में मिला स्कूल बच्चा, मध्यान भोजन के बाद हो गया था गायब

इस योजना का लक्ष्य महिलाओं के खिलाफ भेदभाव को खत्म करना, उनकी आर्थिक स्वतंत्रता के साथ-साथ उनके सामाजिक स्टैंडर्ड को ऊपर उठाने के उद्देश्य से योजना के तहत उन्हें 1000 रुपये की मासिक राशि का भुगतान करने का वादा किया गया है। बैठक में तेंदूपत्ता पारिश्रमिक 4000 रुपये प्रति बोरा से बढ़ाकर 5500 रुपये प्रति बोरा करने पर भी सहमति बनी। इसके अलावा कैबिनेट ने तेंदू पत्ता एकत्रित करने वालों की सामाजिक सुरक्षा योजना को भी मंजूरी दे दी।

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *