Breaking
Wed. Oct 9th, 2024

राजधानी के गुढियारी इलाके में लगी भीषण आग, शहर के चारों तरफ से नजर आई आग के गोल, वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल

By Admin Apr 5, 2024
Raipur Bharat Mata Chowk me AagRaipur Bharat Mata Chowk me Aag

रायपुर: Raipur Bharat Mata Chowk me Aag राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी इलाके के बिजली दफ्तर में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। आग इतना भीषण था कि दूर दूर तक शहर के चारों ओर के आसमान ढक गया। बताया जा रहा है कि शार्ट ​सर्किट की वजह से यहां आग लगी है। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि भीषण आग की वजह से ब्लास्ट की भी घटना सामने आई है।

Raipur Bharat Mata Chowk me Aag मिली जानकारी के अनुसार, मामला गुढियारी थाना क्षेत्र का है। आग की घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़िया और पुलिस की टीम लगातार आग पर काबू पाने की ​कोशिश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि इलाके के आसपास घरों को भी खाली कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर आग की घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि आग शहर के दूर दूर तक नजर आ रही है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग भीषण है। आग की घटना के बाद लोग डर से दफ्तर से बाहर निकलकर भाग रहे हैं। वहीं आसपास के घरों के लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। फिलहाल आग ​सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और दमकल की टीम लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। हालं​कि इस घटना से किसी प्रकार की जनहानी की घटना सामने नहीं आई है।

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *