Breaking
Wed. Oct 9th, 2024

Rat me Bar kitne Baje band hote hai: शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, अब रात में इतने बजे तक शराब पीला पाएंगे बार वाले

By Admin Apr 1, 2024
Rat me Bar kitne Baje band hote haiRat me Bar kitne Baje band hote hai

नई दिल्ली: Rat me Bar kitne Baje band hote hai आज से पूरे देशभर में कई चीजों में बदलाव हुई है। वहीं कई चीजों के दामों में भी इजाफा देखने को मिला है। साथ ही अब उत्तर प्रदेश में शराब बिक्री को लेकर भी नियमों में बदलाव की गई है। नए नियम के अनुसार अब आज यानी एक अप्रैल से कानपुर मेट्रो, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों में भी अब शराब की बिक्री होगी। हांलकि शराबों के दामों में कोई बदलाव नहीं होगा।

रात दो बजे तक शराब पीला सकेंगे बार वाले

Rat me Bar kitne Baje band hote hai इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश में बार संचालक रात को 2 बजे तक शराब पीला सकेंगे। पहले ये समय सिर्फ 12 बजे तक का था। वहीं अब बार में रात दो बजे तक शराब परोसी जा सकेगी। इसके लिए रात 12 से एक बजे तक पिलाने के लिए 1.25 लाख और एक से दो बजे तक शराब पिलाने के लिए 2.50 लाख रुपए का सालाना अतिरिक्त भुगतान शराब विक्रेताओं को करना होगा। बार मालिक दूसरे परिसर में स्थित स्वीमिंग पूल, लॉन व छत पर भी अतिरिक्त काउंटर लगाकर शराब पिला सकते हैं। इसके लिए 2.50 लाख रुपए का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *