जयपुर: Assistant Professor Bharti 2024: अब आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भती निकाला है। जिसके लिए नॉटिफिकेशन भी जारी किया है।
नहीं रहे पूर्व सीएम के ससुर, पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में चल रहा था इलाज
जारी नॉटिफिकेशन के अनुसार, कुल 200 पदों पर भर्ती होना है। उम्मीदवार 21 फरवरी तक राजस्थान लोक सेवा आयोग के अधिकारिक वेब साइट पर जाकर आनलाइन आवेन कर सकते हैं। रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
कुछ दिन बाद जमकर पैसे कमाएंगे इन तीन राशि के लोग, मंगल गोचर से हो जाएंगे मालामाल
रिक्त पदों का विवरण
हिंदी: 37 रिक्तियां
अंग्रेजी: 27 रिक्तियां
राजनीति विज्ञान: 5 रिक्तियां
इतिहास: 3 रिक्तियां
समान्य संस्कृत: 38 रिक्तियां
साहित्य: 41 रिक्तियां
व्याकरण: 36 रिक्तियां
धर्मशास्त्र: 3 रिक्तियां
ज्योतिष गणित: 2 रिक्तियां
यजुर्वेद: 2 रिक्तियां
ज्योतिष फलित: 1 रिक्ति
ऋग्वेद: 1 रिक्ति
सामान्य दर्शन: 1 रिक्ति
भाषा विज्ञान: 2 रिक्तियां
योग विज्ञान: 1 रिक्ति