Breaking
Sat. Nov 9th, 2024

Sharab ki kimat kya hai: आज से 99 रुपए में मिलेगी शराब की कोई भी बोतल, दिवाली से पहले सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

By Admin Oct 12, 2024
Sharab ki kimat kya haiSharab ki kimat kya hai

नई दिल्ली: Sharab ki kimat kya hai ध्र प्रदेश सरकार ने अपनी नई लिकर पॉलिसी का नोटिफिकेशन मंगलवार को जारी कर दिया है। चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) सरकार ने राज्य में शराब के दाम 99 रुपये तय कर दिए हैं। राज्य सरकार का दावा है कि इसकी मदद से न सिर्फ अवैध शराब पर लगाम लगाई जा सकेगी बल्कि देसी कंपनियों को भी सस्ती ब्रांडेड शराब बनाने का मौका मिलेगा। सरकार को उम्मीद है कि उनकी नई एक्साइज पॉलिसी से राज्य को करीब 5500 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो सकेगा। यह पॉलिसी आज से लागू हो जाएगी। इसके अलावा राज्य में 3,736 शराब की दुकानें भी खोली जाएंगी।

Sharab ki kimat kya hai दरअसल, बीते दिनों आंध्र प्रदेश सरकार ने ​नई नीति में कई बदलाव किए थे। जिसका मुख्य उद्देश्य राजस्व को बढ़ाना है और कई क्षेत्रों में अवैध तरीके से बिक रही शराब पर रोक लगाना। सरकार का मानना है कि कम कीमतों से शराब की अवैध तस्करी पर लगाम लगेगी और लोग सरकार द्वारा नियंत्रित दुकानों से ही शराब खरीदेंगे।

बता दें कि आंध्र प्रदेश में सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में पिछले महीने कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई। जिसमें नई शराब निति को मंजूरी दी गई है। नई नीति के तहत शराब की कीमतों में भारी कमी की गई है, जिससे अब लोग सिर्फ 99 रुपये में किसी भी ब्रांड की शराब खरीद सकेंगे। ये नियम आज यानी 12 अक्टूबर से लागू हो रही है।

आपको बता दें कि सभी ब्रांड की 180 ML वाली शराब अब सिर्फ 99 रुपये में उपलब्ध होगी। सरकार को उम्मीद है कि इस फैसले से नई नीति से राज्य के राजस्व में करीब 2,000 करोड़ रुपये का इजाफा होगा।

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *