Breaking
Wed. Oct 9th, 2024

वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले ही युवती ने की सुसाइड, जानें किस वजह से लगाया मौत को गले

By Admin Feb 13, 2024
CG Crime NewsCG Crime News

कोरबा। CG Crime News कल यानी पूरे देश भर में मोहब्बत का लास्ट दिन है। कल 14 फरवरी को पूरे देश में वेलेनटाइन डे का त्योहार मनाया जाएगा। लेकिन इससे पहले प्रदेश के कोरबा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक युवती ने मौत को गले लगा ली है। बताया जा रहा है कि युवती ने जहर खाकर जान दे दी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. यह मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।

CG Crime News जानकारी के अनुसार, युवती के आत्महत्या का आरोप मृतिका के परिजनों ने जांजगीर चांपा जिले के पंतोरा निवासी बिट्टू श्रीवास पर लगाया है। उरगा थाना अंतर्गत युवक युवती को फोन कर परेशान करता था। युवती के फोन नहीं उठाने पर युवक घर के बाहर पहुंच कर फोन करता था। युवती के परिजनों को पता चलने पर युवक को समझाइए भी दी गई थी। युवक युवती से एकतरफा प्यार करता था, जिससे तंग आ कर युवती ने जान दी।

युवती के जहर सेवन करने पर परिजन उसे जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे। जहां इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर मृतक की परिजनों का बयान दर्ज किया गया है।

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *