बुलंदशहर: Free Ration अगर आप भी ही उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, फ्री राशन वितरण प्रणाली को लेकर कुछ जिलों में बदलाव होने जा रहा है। अब कार्ड धारकों को गेहूं और चावल अलग तरह से वितरण किए जाऐंगे। सबसे पहले इसकी शुरूआत बुलंदशहर से की गई है।
Free Ration दरअसल, कार्ड धारकों को दिए जाने वाले राशन दुकानों में लगातार शिकायत आ रही थी कि खाद्यान्न की कालाबाजारी हो रही है। जिसके बाद लगाम लगने ऐसा किया गया है। राशन कार्ड धारकों को उचित दर विक्रेता से पूर्ण राशन प्राप्त होगा। इसके लिए अब ई-वेईंग मशीनों से राशन का वितरण किया जाएगा। जिससे कार्ड धारकों को राहत मिलेगी।
जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अब राशन डीलरों की दुकानों पर मार्च महीने से इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीनों से राशन वितरण किया जाएगा। जिसके बाद मशीन से जब राशन की उचित मात्रा होगी, तभी पर्ची प्राप्त होगी। यह मशीन ई-पास मशीनों से जुड़ी रहेगी। कैबिनेट से मंजूरी भी हो चुकी है। वेइंग मशीन तराजू से कनेक्ट रहेंगे। इससे पारदर्शिता आएगी। इसके अलावा ई-पॉश मशीनों को भी आधुनिक वितरण प्रणाली के अनुसार अपडेट किया जाएगा और नए सोफ्टवेयर के साथ ई-पास मशीनें भी राशन डीलरों को उपलब्ध कराई जाएंगी। ई-वेइंग मशीन ई-पास मशीनों से जुड़ी रहेगी। जितनी यूनिट राशन कार्ड में दर्ज होंगी, उतना राशन वितरण करना होगा। ऐसा नहीं करने पर मशीन से पर्ची प्राप्त नहीं होगी और वितरण मान्य नहीं होगा।