Breaking
Tue. Oct 8th, 2024

IAS Transfer: बड़ा प्रशासिनक सर्जरी, एक साथ 4 IAS समेत 11 अफसरों के तबादले, जानें किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी

By Admin Feb 11, 2024
Food Safety Department TransferFood Safety Department Transfer

देहरादून: IAS Transfer उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी की गई है। सरकार ने देर रात 4 वरिष्ठ आईएएस, 6 पीसीएस और एक सचिवालय सेवा के अधिकारी सहित 11 अफसरों के तबादले किए गए है। इस संबंध में कार्मिक विभाग के अपर सचिव कर्मेंद्र सिंह की तरफ 2 अलग अलग आदेश जारी किए है।

IAS Transfer 4 आईएएस अफसर के तबादले

अपर मुख्य सचिव आईएएस आनंद बर्धन को वर्तमान दायित्व के साथ अपर मुख्य सचिव, कार्मिक एवं सतर्कता।
रमेश कुमार सुधांशु को वर्तमान के साथ प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, राजस्व की जिम्मेदारी ।
शैलेष बगौली को सचिव मुख्यमंत्री, कार्मिक एवं सतर्कता, मंत्री परिषद (गोपन) उच्च शिक्षा, सूचना प्रद्यौगिकी तथा विज्ञान प्रद्यौगिकी , सूचना सचिव, कार्मिक एवं सतर्कता से बदलकर गृह एवं कारागा ।
कुर्वे सचिन शरदचन्द्रा से सचिव-राजस्व हटाया।
प्रतीक्षा में चल रहे सचिवालय सेवा के महावीर सिंह चौहान को अपर सचिव आपदा प्रबंधन ।
इन पीसीएस अफसरों का भी ट्रांसफर
पीसीएस अभिषेक त्रिपाठी को अपर जिलाधिकारी चमोली से हटाकर मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल ।
जय भारत सिंह को अपर जिलाधिकारी प्रशासन देहरादून ।
विवेक प्रकाश को अपर जिलाधिकारी चमोली ।
पंकज कुमार उपाध्याय को अपर जिलाधिकारी प्रशासन नजूल उधम सिंह नगर ।
रविन्द्र कुमार जुवांठा को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार से बदलकर डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर ।
चन्द्र सिंह इमलाल को अपर आयुक्त गन्ना काशीपुर ।

IAS Transfer : फिर 4 IAS समेत 11 अफसर इधर से उधर, नवीन पदस्थापना के आदेश जारी, जानें किसको कहां मिली जिम्मेदारी?

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *