Breaking
Tue. Oct 8th, 2024

Transfer News: आबकारी विभाग में बड़ा फेरबदल, 19 उप निरीक्षकों को भेजे गए एक जिले से दूसरे जिले, जानें किसकों मिली नई पदस्थापना

By Admin Feb 23, 2024
Food Safety Department TransferFood Safety Department Transfer

भोपाल: Transfer News मध्य प्रदेश में अभी तबादलों का दौर जारी है, लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले राज्य सरकार अधिकारियों के तबादलों के क्रम को पूरा कर लेना चाहती है इसी क्रम में लगातार तबादला आदेश जारी किये जा रहे हैं, आज वाणिज्यिक कर विभाग ने तबादला आदेश जारी किया है।

Read More: सड़क हादसे में महिला विधायक की दर्दनाक मौत, डिवाइडर से टकराई थी कार

Transfer News वाणिज्यिक कर विभाग ने आज आबकारी उप निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किया, शासन ने प्रशासकीय आधार पर 19 उप निरीक्षकों को एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर किया है, विभाग ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होने की बात भी आदेश में लिखी है।

Read More: DA Hike News: होली से पहले कर्मचारियों-पेंशनरों को बड़ा तोहफा, डीए में 4 फीसदी वृद्धि, अब खाते में बढ़कर आएगी सैलरी

19 उपनिरीक्षकों का तबादला आदेश जारी

वाणिज्यिक कर विभाग के आदेश में मनीष द्विवेदी को ग्वालियर से भोपाल, कमलेश सोलंकी को नीमच से इंदौर, अभिलाषा आनंद वर्मा को बुरहानपुर से बड़वानी, नितिन आशापुरे को इंदौर से धार, संजय सिंह वर्मा को शिवपुरी से अशोकनगर, लल्लू राम करोसिया को अशोकनगर से गुना, राजेन्द्र सिंह गरवाल को नीमच से मंदसौर, शेर सिंह मोरे को खंडवा से बुरहानपुर, सुरेश सिंह रघुवंशी को आगर मालवा से अशोकनगर, संजय कवारे को अलीराजपुर से नीमच, प्रियंका रानी चौरसिया को छतरपुर से अगर मालवा, त्रिअम्बिका शर्मा को अशोकनगर से इंदौर, रिनू भिंडे को अलीराजपुर से धार, विकास दत्त शर्मा को बुरहानपुर से खंडवा, राजश्री खन्ना को इंदौर से अलीराजपुर, तृप्ति आर्य को अलीराजपुर से खरगौन, सुदर्शना काले को इंदौर से उज्जैन, शिल्पा स्वर्णकार को सीधी से जबलपुर और निमिषा परमार को उज्जैन से शाजापुर पसद्थ किया गया है।

MP Transfer : शासन ने आबकारी उप निरीक्षकों के तबादले किये, पदस्थापना आदेश जारी

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *