नई दिल्ली। Transfer News राजस्थान में नई सरकार बनने के बाद ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल का दौर लगातार जारी है। आए दिन विभिन्न विभागों के दर्जनों अधिकारियों को इधर से उधर किया जा रहा है।इसी क्रम में गुरूवार देर रात एक आईएएस, 5 आईएफएस और 396 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए गए है। इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।
IAS-1FS अफसरों का तबादला
Transfer News कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार आईएएस ऋषभ बंसल को अतिरिक्त मुख्य वाणिज्य कर विभाग से सचिव नगर विकास न्यास भरतपुर लगाया है। वही आईएफएस सुदर्शन शर्मा को उपवन संरक्षक वन्य जीव राजसमंद, मुकेश सैनी को वन संरक्षक उदयपुर,आलोक नाथ गुप्ता को उपवन संरक्षक डीओडी उदयपुर लगाया गया है।