Breaking
Thu. Dec 12th, 2024

कल किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात, पीएम मोदी कल अन्नदाताओं के खाते में ट्रांसफर करेंगे पैस

By Admin Feb 27, 2024
dhan bonus,dhan bonus news,dhan bonus kitne kisan ko mila,dhan ka bonus kab milega,chhattisgarh dhan bonus,c g dhan bonus,cg dhan bonus,chhattisgarh dhan ka bonus 2023,chhattisgarh dhan ka bonus kab milega 2023,dhan bonus news cg,chhattisgarh kisan dhan bonus,dhan ka bonus 2024,dhan ka bonus 2020,bonus paisa kab milega,cg me dhan ka bonus kab milega,cg me dhan ka bonus kab milega 2020,cm mohan yadav,bonus to farmers,mohan yadav news,cg dhan bonus 2020dhan bonus,dhan bonus news,dhan bonus kitne kisan ko mila,dhan ka bonus kab milega,chhattisgarh dhan bonus,c g dhan bonus,cg dhan bonus,chhattisgarh dhan ka bonus 2023,chhattisgarh dhan ka bonus kab milega 2023,dhan bonus news cg,chhattisgarh kisan dhan bonus,dhan ka bonus 2024,dhan ka bonus 2020,bonus paisa kab milega,cg me dhan ka bonus kab milega,cg me dhan ka bonus kab milega 2020,cm mohan yadav,bonus to farmers,mohan yadav news,cg dhan bonus 2020

PM Kisan 16th Installment date पीएम किसान योजना केन्द्र सरकार की एक बड़ी योजनाओं में से एक मानी जाती है। इस योजना के तहत करोड़ों किसानों को हर चार माह में 3 बराबर किस्तों में 2000-2000 करके सालाना 6000 रुपये दिए जाते है। यह लाभ उन किसानों को मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है और जो भारत का नागरिक हो। यह पैसा DBT ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है।अबतक 15 किस्ते जारी हो चुकी है और अब 16वीं किस्त 28 फरवरी को जारी की जाएगी।

28 फरवरी को जारी होगी 16वीं किस्त

PM Kisan 16th Installment date 28 फरवरी को पीएम नरेन्द्र मोदी महाराष्ट्र के यवतमाल ज़िले से 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 16वीं किस्त के 2000-2000 रुपए जारी करेंगे। ध्यान रहे इस किस्त का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने ईकेवायसी के साथ बैंक खाता आधार से लिंक और भूमि सत्यापन करवा लिया है, जिन किसानों ने ये तीनों काम नहीं किए है, उन्हें राशि का लाभ नहीं मिलेगा।वही अगर आपके फॉर्म में किसी प्रकार की कोई गलती हो गई है या बैंक खाता संख्या गलत है, तो आपकी किस्त अटक सकती है।

हर 4 माह में जारी होती है पीएम किसान योजना की लिस्ट

पीएम योजना के नियमानुसार, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच , दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है। अब फरवरी में 16वीं किस्त जारी होने वाली है। पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 के जरिए कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।

क्या पति-पत्नी दोनों को मिलेगा योजना का लाभ?

पीएम किसान योजना को लेकर अक्सर ये सवाल सामने आते है कि क्या पीएम किसान योजना में पति-पत्नी या पिता पुत्र या फिर परिवार के एक से ज्यादा सदस्यों को सम्मान निधि की राशि का लाभ मिल सकता है, क्या एक से अधिक सदस्य इसके लाभार्थी हो सकते हैं? तो इसका जवाब है ना।

चुंकी सरकार के नियमों के मुताबिक PM KISAN योजना का लाभ परिवार के एक ही सदस्य को मिल सकता है। वही अगर परिवार में पति-पत्नी या फिर पिता पुत्र या एक से ज्यादा सदस्यों को इस स्कीम का लाभ मिला है, तो उनसे राशि वसूल की जा सकती है, क्योंकि ऐसे लोग इस किसान सम्मान निधि के लिए पात्र नहीं हैं।

केंद्र सरकार ने भी कई बार स्पष्ट कर चुकी है कि पीएम किसान योजना का लाभ एक किसान परिवार में सिर्फ एक शख्स को ही दिया जाता है।

कैसे कराएं ईकेवाईसी?

पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और फार्मर कॉर्नर के तहत ‘e-KYC’ विकल्प पर क्लिक करें ।
अब आधार नंबर प्रोवाइड कराएंइसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे सबमिट कर दें।
आप ई-केवाईसी करवाने के लिए अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर भी जा सकते हैं। यहां जाकर आप ओटीपी बेस्ड eKYC करवा सकते हैं।

आप अगर पोर्टल या CSC केंद्र से ई-केवाईसी नहीं करवा पा रहे, तो आप बैंक जाकर भी इस काम को करवा सकते हैं।
इसके लिए आपको eKYC का फॉर्म भरकर और साथ में दस्तावेज लगाकर जमा करने होते हैं, जिसके बाद आपका बायोमेट्रिक होता है और फिर आपकी eKYC कर दी जाती है।

PM KISAN – लिस्ट में चेक करें अपना नाम

आपको सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की अधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं और आपको पोर्टल पर शो हो रहे Know Your Status के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कराएं, अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो आप Know your registration no.के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करना है। अब आपके पास एक ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर पता चल जाएगा।

रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने के बाद आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा।अगर आप अपने साथ अपना गांव के लोगों का नाम भी देखना चाहते हैं तो आपको पीएम किसान के पोर्टल पर जाकर Beneficiary List के विकल्प को सेलेक्ट करना है।
इसके बाद आपको अपना राज्य,जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करना है। Beneficiary List को डाउनलोड करके देख सकते हैं कि आपके नाम के साथ गांव में और किस व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिल रहा है।

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *