Breaking
Wed. Oct 9th, 2024

विराट कोहली के घर में दूसरी बार गूंजी किलकारी, अनुष्का शर्मा ने दिया बेटे को जन्म

By Admin Feb 20, 2024
Virat Kohli- Anushka baby boyVirat Kohli- Anushka baby boy

नई दिल्ली। Virat Kohli- Anushka baby boy क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने फैंस को जबरदस्त गुड न्यूज दी है. कपल अपने दूसरे बच्चे के पेरेंट्स बन गए हैं. अनुष्का ने बेटे को जन्म दिया है. इस खुशखबरी का ऐलान दोनों ने बयान जारी कर किया. ये न्यूज मिलने के बाद दोनों को सेलेब्स और फैंस से ढेरों बधाई मिल रही है.

Read More: होली से पहले महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को बड़ी सौगात सौगात, इस दिन खाते में आएगी पहली राशि

दूसरी बार पेरेंट्स बने विराट-अनुष्का

Virat Kohli- Anushka baby boy विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पिछले कई महीनों से चर्चा में हैं. बताया जा रहा था कि एक्ट्रेस अपने दूसरे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं. हालांकि दोनों ने ही इस बात की पुष्टि नहीं की थी. कुछ वक्त पहले साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने एक इंटरव्यू के दौरान दोनों का ये सीक्रेट खोल दिया था. तब माना गया था कि प्रेग्नेंसी की अफवाहों में सही में सच्चाई है.

Read More: Mahtari Vandan Yojana ki pahli rashi kab ayegi : होली से पहले महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को बड़ी सौगात सौगात, इस दिन खाते में आएगी पहली राशि

अब दोनों ने खुद अपने दूसरे बच्चे के आगमन का ऐलान कर दिया है. कपल ने अपने जॉइन बयान में लिखा, ‘बेहद खुशी और प्यार से हम आपको खुशखबरी दे रहे हैं कि 15 फरवरी को हमारे घर बेबी बॉय और वामिका के छोटे भाई अकाय का जन्म हुआ है. हम इस वक्त में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं. हम आपसे हमें प्राइवसी देने का भी आग्रह करते हैं. प्यार, विराट और अनुष्का.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

फैंस-सेलेब्स ने दी बधाई

कपल की ये पोस्ट वायरल हो गई है. यूजर्स दोनों के लिए बेहद खुश हैं. उन्होंने छोटे बेबी को खूब दुआएं देना और कपल को बधाई देना भी शुरू कर दिया है. एक्टर रणवीर सिंह, सोनम कपूर, रकुल प्रीत सिंह संग कई सेलेब्स ने भी विराट और अनुष्का को बधाई दी है. हर तरफ खुशी का माहौल है.

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *