दंतेवाड़ा: Naxal News in CG छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सत्ता आने के बाद नक्सली बौखलाए हुए नजर आ रहे हैं। आए दिन जवानों और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते है। प्रदेश में जो भी सरकार आती है बातचीत करके मसला सुलझा लिया जाता है लेकिन नक्सलियों के आतंक खत्म होने का नाम नहीं लेता। आए दिन वनांचल क्षेत्र की धरती लाल होते रहती है। अब सवाल है कि आखिर वनांचल क्षेत्रों में कब नक्सलियों से छुटकारा मिलेगा।
लाल आतंक के साए से कब मुक्त होगा बस्तर
Naxal News in CG बस्तर के वनांचल क्षेत्र में नक्सलियों का लाल आतंक कब थमकेगा कब नक्सली मुक्त बनेगा बस्तर ये तो कोई नहीं कह सकता। सरकार कोई भी आए हर बार नक्सलियों से चर्चा कर लड़ाई को खत्म करने की बात करते है, लेकिन न तो नक्सलियों का आतंक खत्म होता है और न ही सरकार से कोई बात करते हैं। सरकार आए दिन नक्सलियों के आत्मसमर्पण को लेकर मुहीम जरूर चलाती है लेकिन इस गढ़ में गोलियों की आवाज बंद हो रही है और न ही विस्फोट कम हो रहे हैं।
क्या विकास के खिलाफ हैं नक्सली
बस्तर के वनांचल क्षेत्र में हो रहे सड़क निर्माण को नक्सली हमेशा विरोध करते हैं और निर्माण में लगी गाड़ियों को आगजनी करते हैं। साथ ही अच्छी शिक्षा का भी विरोध करते हैं। खैर ये बात तो तर्क की है, लेकिन सवाल ये है कि आखिर नक्सली किन मुद्दों पर फल फूल रहे हैं। इस बात की सच्चाई अब तक कोई सामने नहीं ला सका।
इस हरकत से नाराज थी पत्नी, फिर अपने ही पति का काट डाला प्राइवेट पार्ट, मामला सुनकर पुलिस भी हैरान
बीते मंगलवार को नक्सलियों कैंप में किया अटैक
छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा से सटे टेकुलगुडम गांव में पुलिस कैंप के विरोध करते हुए नक्सली के द्वारा बड़ी संख्या में सर्चिंग पर निकल जवानों पर गोलीबारी कर दी। इस मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए और 14 घायल हैं। वहीं इससे पहले इसी कैंप में साल 2021 में हमला हुआ था। उस वक्त नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 20 से ज्यादा जवान शहीद हो गए