Breaking
Tue. Oct 8th, 2024

YRKKH Spoiler: दादी-सा अपने हाथों से मिटाएंगी रूही का सिंदूर, रोहित की तस्वीर पर चढ़ाएंगी हार

By Admin Mar 4, 2024
YRKKH SpoilerYRKKH Spoiler

YRKKH Spoiler ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में काफी ड्रामा देखने को मिलेगा। दरअसल, सामने आए प्रोमो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि कठपुतली डांस के बाद पूरा पौद्दार परिवार खुश हो जाता है। कुछ लोग अभिरा की तारीफ करते हैं। वहीं कुछ दादी-सा को बधाई देने लगते हैं। इसी बीच एक शख्स रूही के बारे में बात करता है। वह कहता है, ‘मां ये कावेरी आंटी की छोटी बहू है न? इसको देखकर लगता नहीं है कि इसको पति के जाने का थोड़ा भी दुख है। पति चला गया लेकिन, नई सुहागन की तरह सिंदूर लगाकर घूम रही है।’

अभिरा लेगी स्टैंड
YRKKH Spoiler अरमान भड़क जाता है। वह उस शख्स पर हाथ उठाने की कोशिश करता है। हालांकि अभिरा, अरमान को रोक देती है। वह कहती है, ‘अरमान! तुम हाथ क्यों उठा रहे हो अरमान? सच ही तो कहा है इन्होंने।’ अभिरा की बातें सुनने के बाद अरमान हैरान रह जाएगा। वहीं दादी-सा को अभिरा की बात समझ आ जाएगी। वह रोहित की मौत का सच स्वीकार कर लेंगी और मेहमानों के जाने के बाद रोहित की तस्वीर पर माला चढ़ाएंगी।

फूट-फूटकर रोएगी रूही
इतना ही नहीं दादी-सा, रूही को भी आजाद कर देंगी। दादी-सा कहेंगी, ‘अब तक हमने रोहित को अपनी उम्मीदों में जिंदा रखा था। लेकिन अब इन उम्मीदों का दम तोड़ना होगा।’ इसके बाद वह रूही की मांग का सिंदूर मिटा देंगी। अरमान और अभिरा इमोशनल हो जाएंगे। वहीं रूही फूट-फूटकर रोने लगेगी। इस मौके पर बड़े पापा भी पौद्दार हाउस में मौजूद रहेंगे। वे दादी-सा के इस निर्णय के बाद रूही की दूसरी शादी के बारे में सोचेंगे।

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *