Breaking
Thu. Dec 12th, 2024

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा और अरमान के जीवन में आएगा नया मोड, जबरदस्ती रूही से शादी करेगी युवराज

By Admin Feb 14, 2024
Yeh Rishta Kya Kehlata HaiYeh Rishta Kya Kehlata Hai

मुंबई: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सीरियल में आए दिन नया-नया ट्विस्ट देखा जा रहा है, वहीं ये ड्रामा दर्शको को बेहद पसंद भी रहा है। दरअसल, हाल ही के एपिसोड में अरमान और अभिरा के बीच रूही आ रही है और वो लगातार रूही को दूर करने की कोशिश कर रही है। हलांकि, आरमान और रूही एक-दूसरे को बहुत प्यार करते थे, लेकिन रूही ने अरमान के भाई रोहित से शादी कर ली है। जबकि इधर अरमान ने अभिरा से शादी कर ली है। वहीं अब युवराज अभिरा के प्यार में खूब पागल है और उसे पाने के लिए कुछ भी करेगा।

Read More: CG Corona update: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक ही दिन में मिलने इतने नए मरीज, मचा हड़कंप

अभिरा को अपनी जिंदगी में लाने के लिए कुछ भी करेगा युवराज

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai बता दें, एक तरफ अभिरा अरमान के साथ है और अपनी पढ़ाई जारी रखी हुई है। वहीं युवराज उनका सपोर्ट कर रहा है, जिससे रूही को बहुत जलन होती है। इसी बीच जब रोहित को अरमान और रूही के परिवार के बारे में पता चला है तभी से वह गायब है। इसके साथ ही रोहित के लापता होने के बाद रूही काफी उदास थी। लेकिन फिर धीरे-धीरे वो अरमान के प्यार में दोबारा पड़ गई। हलांकि, अब शो में युवराज का कमबैक भी हो गया है और वह ये भी जानता है कि अभिरा ने अरमान से शादी कर ली है। वह इस बातों को लेकर काफी गुस्से में है लेकिन दूसरी तरफ, वो अभिरा को अपनी लाइफ में वापस पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इसके बाद वह पोद्दार हाउस चला जाता है, जहां अभिरा को महसूस होता है कि कुछ गलत होने वाला है।

Read More: 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, लोकसभा चुनाव से पहले मिल सकता है DA और DR!

रूही के अपहरण की योजना बनाएगा युवराज

वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि युवराज रूही को अभिरा के साथ देख लेता है और उसकी खूबसूरती को देख हैरान रह जाता है। जिसके बाद उसे पता चलता है कि रूही का पति रोहित लापता है और वो अभिरा के बजाय रूही से शादी करना चाहता है। वहीं फिर रूही के अपहरण की योजना बनाएगा। जिसके बाद शो में देखना अब बेहद दिलचस्प होगा कि क्या अरमान रूही को बचा पाते हैं या नहीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *