Breaking
Fri. Sep 20th, 2024

Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर 30 जोड़े ने एक साथ लिए सात फेरे, विधिविधान से संपन्न हुआ विवाह

By Admin May 10, 2024
Akshaya TritiyaAkshaya Tritiya

दामाखेड़ा: Akshaya Tritiya कबीर नगरी दामाखेड़ा में 30 जोड़े वर वधु की शादी संपन्न हुआ, सभी वर तीन ट्रैक्टर में बारात दामाखेड़ा के नगरी में घूम कर मंडप पर पहुंचते है, वर वधु कें परीवार से रजिस्ट्रेशन शुल्क लेकर दोनों परिवार के सहमति से और सामने रह कर आधार कार्ड के साथ रजिस्ट्रेशन किया जाता है और अक्षय तृतीया के दिन दोनों परिवार के सहमति से कबीर आश्रम में पंथ प्रकाश मुनि नाम साहेब के आशीर्वाद से सामाजिक एवम् कबीर पंथ के विधिविधान से संपन्न किया जाता है।

Old Pension News: पुरानी पेंशन को लेकर बड़ी खबर, वित्त मंत्री ने बताया क्या है साय सरकार का प्लान

Akshaya Tritiya इसी कड़ी में आज अक्षय तृतीया के पावन पर्व में 30 जोड़े वर वधु का शादी किया गया जिसकी उज्ज्वल भविष्य के लिए साहेब ने आशीर्वाद दिया। वहीं कबीर धर्म के मानने वाले अनुयायी यहां भारी संख्या में आए हुए है, धर्म नगरी दामाखेड़ा में आज अक्षय तृतीय के शुभ मुहूर्त पर छत्तीसगढ़ सहित दूर दूर से दूसरे राज्य से भी लोग यहां पहुंचे है। शादी के लिए मांघी पुन्नी मेला में इसकी जानकारी दिया जाता और शादी करने अपना नाम कबीर आश्रम में दर्ज कराते है और अक्षय तृतीया को अपनी मांगलिक जीवन में बंध जाते है।

Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना के लिए महिलाओं में जबरदस्त उत्साह, राज्य में 46 लाख 22 हजार से अधिक महिलाओं ने भरा आवेदन

वहीं कबीर धाम दामाखेड़ा में पंथ प्रकाश मुनि नाम साहेब इस शुभ कार्य को करते 23 वर्ष से यहां निशुल्क शादी करते आ रहे है, जो भी परिवार अपने बेटे बेटी की शादी साहेब के आश्रम में शादी कराते है उनकी जीवन सफल सुख मय हो जाती है बताया जाता है की धर्म नगरी दामाखेड़ा कबीर पंथियों का आस्था का केंद्र है यहां लाखों लाखों की संख्या में मानने वाले उनकी अनुयायी है।

जो हर वर्ष इसी तरह कार्य को सम्पन्न कराया जाता है जिसमे वर वधु के सारे खर्च और उनकी वेसभुसा और शादी में लगने वाली सारे सामान दिए जाते है, यहां वर वधु के पक्ष से पूरे परिवार आते है खाना, मंडप बाजे गाजे डीजे एवम् शादी में लगने वाली सारे सुविधा कबीर आश्रम दामाखेड़ा के द्वारा किया जाता है और यहां सादी संपन्न कराकर खुशी खुशी जाते है।

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *