रायपुरः CG Assembly Budget Session छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज यानी 5 फरवरी से आगाज होने जा रहा है। जो 1 मार्च तक चलेगा। लंबे अर्साें बाद 9 फरवरी को वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। जानकारी के अनुसार, आज पांच फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। जिसके बाद 12 और 13 फरवरी को बजट पर चर्चा होगी।
CG Assembly Budget Session 14 से 26 फरवरी तक विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी। सबसे बड़ी और खास बात ये है कि विधानसभा की सभी जानकारी मोबाइल एप पर होगी। इसके लिए ई.विधान नाम से एप तैयार किया जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष सिंह ने रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि सत्र की शुरुआत राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन के अभिभाषण से होगी। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा सात और आठ फरवरी को प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी नौ फरवरी को वित्त वर्ष 2024ण्25 का बजट पेश करेंगे।