कवर्धा: Pandit Dhirendra Shastri Katha in CG बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध हनुमान कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथा का कवर्धा में आज दूसरा दिन है। इस दौरान घोठिया रोड में आयोजित इस कार्यक्रम में आज दिव्य दरबार लगाया गया।
इस हरकत से नाराज थी पत्नी, फिर अपने ही पति का काट डाला प्राइवेट पार्ट, मामला सुनकर पुलिस भी हैरान
Pandit Dhirendra Shastri Katha in CG वहीं पंडित शास्त्री ने लालपुर के साधराम हत्या कांड के पीड़ित परिजनों को मंच पर बुलाया और तीन लाख रुपए नगदी सहयोग किया। पंडित ने कहा कि जब वे कवर्धा आये तब पता चला कि गौशाला के सेवक साधराम यादव का 6 लोगों ने मिलकर निर्मम हत्या कर दिया।
इसलिए वे उनके परिवार से मिलने उनके घर भी गए थे और आज सहयोग किया गया,शासन प्रशासन ने जो सहयोग किया उसके लिए धन्यवाद लेकिन इस मामले के मास्टरमाइंड को फांसी की सजा देने की मांग शास्त्री जी ने मंच से किया। बता दें कि 21 जनवरी की रात साधराम का धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दिया गया था, जिसके बाद दोषियों को फांसी देने की मांग तेज हो गई है,वहीं पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।