कोण्डागांव: CG News कोण्डागांव जिले में हर दिन भीषण गर्मी और दोपहर बाद तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश होने लगी है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में काफी नुकसान होने लगा है। दो दिनों पूर्व हुए विकासखंड माकड़ी में बारिश के कारण कल 25 मकान, दो मवेशी और चार किसानों की फसल नष्ट हुए हैं।
CG Weather Latest Update: अचानक बदला मौसम का मिजाज, तेज़ आंधी तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त
CG News कोण्डागांव जिला के विकासखंड माकड़ी अंतर्गत बारिश ने भारी तबाही मचाई थी। बे मौसम बारिश के कारण प्रभावित हुए किसानों से दो दिन पहले मुलाकात करने के लिए पहुंची स्थानीय विधायक लता उसेंडी ने प्रशासन को जल्द से जल्द प्रकरण तैयार कर किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाने का निर्देश दिया था। इसी कड़ी में राजस्व विभाग ने आज अपना सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया है।
CG Naxal News: जवानों और नक्सलियों के बीच फिर फायरिंग, बीच जंगलों में हुई गोलीबारी
माकड़ी तहसीलदार स्वाति नेताम फोन में मिले जानकारी अनुसार, विकासखंड माकड़ी में कुल 25 मकान तेज हवाओं के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं माकड़ी विकासखंड के ही दो अलग-अलग किसानों के दो मवेशी तूफान के चपेट में आकर मृत का मामला बनाया गया हैं। इसी कड़ी में चार किसानों का फसल बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। सभी को प्राकृतिक आपदा के तहत क्षतिपूर्ति दिलाए जाने के लिए प्रकरण तैयार किया जा रहे हैं।