Breaking
Wed. Nov 13th, 2024

CG Weather latest update: प्रदेश में फिर होगी भरी बारिश, मौसम विभाग कई हिस्सों के लिए जताई संभावना

By Admin Oct 10, 2024
Pre Monsoon in CGPre Monsoon in CG

रायपुर। CG Weather latest update प्रदेश में मानसून की विदाई होने को है, लेकिन अभी भी कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

CG Weather latest update इसके वजह से गरज चमक के साथ हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। प्रदेश में बारिश थमने से तेज धूप और उमस से लोग परेशान हैं। वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा है। वहीं आज सुबह से कुछ इलाकों में बदाल छाए हुए है, साथ ही बूंदाबांदी भी हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आज गुरुवार को मेक गर्जन की गतिविधि जारी रहेगी। इसके बाद गतिविधि में कमी आने की संभावना है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि छत्तीसगढ़ में आज एक-दो जगह पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही एक-दो जगह पर बिजली गिर सकती है। आगामी दो दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून के वापसी की रेखा 29°N और 84°E, नौतनवा, सुल्तानपुर, पन्ना नर्मदापुरम, खरगांव, नंदूरबार, नवसारी और 20°N और 70°E से होकर गुजर रही है। इसके साथ ही अगले दो-तीन दिनों के दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों के साथ महाराष्ट्र और बिहार के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *