रायपुर: CG Budget 2024 छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट ऐतिहासिक रूप पेश हो गया है। 18 साल बाद तीसरे वित्त मंत्री के रूप में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश किया है। इस बजट में हर वर्गो को ध्यान में रखा गया है। वहीं बजट पेश होने के बाद सीएम साय ने वित्त मंत्री की जमरकर तारीफ की। सीएम ने कहा कि यह बजट ऐतिहासिक है, जो राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
वहीं इस बजट में रमन सरकार के कार्यकाल की एक योजना फिर से शुरू करने की घोषणा भी बजट में हो गई है। सीएम साय ने कहा ”यह हमारी सरकार का पहला बजट है, ऐतिहासिक बजट रहा है, वित्त मंत्री के साथ पूरे छत्तीसगढ़ के लोगों को बजट के लिए बधाई, हमारा फोकस चार क्षेत्र में रहा, गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी के क्षेत्र में, हम गरीब तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए चरण पादुका योजना फिर से शुरू की जाएगी।’ बता दें कि यह योजना बघेल सरकार के कार्यकाल में बंद कर दी गई थी। लेकिन अब इस योजना को फिर से शुरू कर दिया गया है।