Breaking
Thu. Sep 19th, 2024

LPG Cylinder Price Hike: इतने रुपए महंगा हुआ गैस सिलेंडर के दाम, आज से जारी हुआ नई कीमत

By Admin Mar 1, 2024
LPG Cylinder Price Hike by Rs 25LPG Cylinder Price Hike by Rs 25

LPG Cylinder Price Hike by Rs 25 : मार्च की शुरुआत में ही लोगों को महंगा का एक और झटका लगा है. दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज (शुक्रवार) को एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा किया है. तेल कंपनियों ने 1 मार्च को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 25.50 रुपये का इजाफा हुआ है. इसके बाद राजधानी दिल्ली, मायानगरी मुंबई में व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर के दाम 25.50 रुपये महंगे हो गए हैं. दिल्ली में बढ़ोतरी के बाद 19 किग्रा वाला सिलेंडर 1795 रुपये का हो गया है.

 

LPG Cylinder Price Hike by Rs 25 जबकि कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 24 रुपये और चेन्नई में 23.50 रुपये का इजाफा किया गया है. वहां घरेलू रसोई गैस की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके बाद घरेलू सिलेंडर पुरानी कीमतों पर ही मिलते रहेंगे. बता दें कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में आखिरी बार पिछले साल अगस्त में बदलाव हुआ था.

दिल्ली में 19 किग्रा वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में हुए इजाफे के बाद इसके दाम बढ़कर 1795 रुपये पहुंच गए हैं. पहले इसकी कीमत 1769.50 रुपये थी. जबकि कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1911 रुपये हो गई है. जो पहले 1887 रुपये का हुआ करता था. वहीं मुंबई में व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर के दाम 1749 रुपये हो गए हैं. वहीं चेन्नई में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर अब 1960.50 रुपये में मिल रहा है.

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *