Breaking
Thu. Sep 19th, 2024

IED bomb defuse: बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में थे नक्सली, सर्चिंग के दौरान जंगल में IED बम, जवानों ने किया डिफ्यूज

By Admin May 17, 2024

गरियाबंद: IED bomb defuse गरियाबंद पुलिस की टीम ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया। नक्सली कैंप के पास जब पुलिस जवान पहुंच गए तो नक्सली अपना कैंप छोड़ भागे पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए तीन बम भी पुलिस की टीम ने विस्फोट कर नष्ट कर दिए। जिनमें तीन-तीन किलो के दो कुकर बम तथा एक टिफिन बम शामिल था।

IED bomb defuse घटना शोभा क्षेत्र के इचरादी के जंगलों में हुई जहां नक्सलियों के जमावडे की खबर पर पहुंची पुलिस को नक्सली कैंप से पहले लगाए गए। उनके दो कुकर बम मिले टीम नक्सलियों के कैंप तक पहुंचती इसके पहले नक्सली भाग खड़े हुए कैंप में एक और बम बरामद हुआ।

जिला पुलिस के नक्सल ऑपरेशन के एडिशनल एसपी श्री धीरेंद्र पटेल ने बताया कि बम को दूसरा छोटा विस्फोटक लगाकर नष्ट किया गया तेंदूपत्ता सीजन होने के चलते इस बम की चपेट में ग्रामीण भी आ सकते थे।

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *