रायपुर: Jharkhand Lok Sabh Chunav 2024 छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव निपटने के बाद यहां के मंत्रियों , विधायकों और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को झारखंड और ओडिशा चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है । इसमें स्वास्थ्य मंत्री मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को राजमहल , महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को धुमका, अनुराग सिंहदेव को चतारा , प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव व रामू रोहरा को रांची , पूर्व सांसद चंदूलाल साहू को धनबाद , वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक को जमशेदपुर और विधायक भावना बोहरा को गोड्डा की जिम्मेदारी दी गई ।
Jharkhand Lok Sabh Chunav 2024 ये सभी झारखंड में इन लोकसभा में मोर्चा संभाल रहे हैं । इसी तरह डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ओडिशा चुनाव की कमान संभाले हुए है। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा को सम्बलपुर लोकसभा की जिम्मेदारी दी गई है । यह सभी मंत्री विधायक और पूर्व विधायक और संगठन के पदाधिकारी ओडिशा और झारखंड के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी मैनेजमेंट संभाल रहे हैं।
इसके साथ-साथ में छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद हो रहे फायदों की भी जानकारी दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव का कहना है कि यह भाजपा की परंपरा है एक राज्य का चुनाव निपटने के बाद वहां के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारी को दूसरे राज्य की जिम्मेदारी दी जाती है ।