Breaking
Sat. Nov 23rd, 2024

होली से पहले महिलाओं को बड़ा तोहफा, इस दिन खाते में आएंगे पैसे, CM जारी करेंगे अगली किस्त

By Admin Feb 25, 2024
ladli begna yojanaladli begna yojana

भोपाल: Ladli Behna Yojana मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के करोड़ों लाभार्थी बहनों के लिए खुशखबरी है। 3 दिन बाद महाशिवरात्रि से पहले करोड़ों बहनों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। इस बार निश्चित समय से पहले योजना की अगली किस्त मिलने वाली है। सीएम मोहन यादव ने खुद ऐलान किया है कि त्यौहारों को देखते हुए इस बार 10 मार्च की बजाय 1 मार्च को 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 10वीं किस्त जारी की जाएगी।इसके तहत बहनों के खाते में फिर 1250 रुपए जारी किए जाएंगे।

Ladli Behna Yojana दरअसल, हाल ही में बालाघाट में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऐलान किया था हमारे पास धन की कोई कमी नहीं, सभी योजनाएं चलती रहेंगी, कोई योजना बंद नहीं होगी। बहनों, मार्च में शिवरात्रि और होली भी है, इसलिए इस बार 10 तारीख को नहीं, बल्कि 1 मार्च को ही लाड़ली बहना योजना की राशि आपके खाते में आएगी। विपक्षी पूछते थे कि पैसा नहीं है, आगे कहां से लाओंगे, लेकिन हमने इसका प्रबंध किया, क्योंकि यह भाजपा की सरकार है। कोई योजना बंद नहीं होगी। हम हर हर दस तारीख को बहनो के खाते में राशि डाल रहे है और आगे भी देते रहेंगे। हमारा प्रधानमंत्री प्रधान सेवक है तो हम मुख्य सेवक है।

2023 में शुरू हुई थी लाड़ली बहना योजना, ये है पात्र

गौरतलब है कि लाड़ली बहना योजना पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी। इसमें 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी, इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था।

अब इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं। घोषणानुसार यह राशि हर महीने की 10 तारीख को भेजी जाती है, लेकिन इस बार त्यौहारों को देखते हुए 1 मार्च को 10वीं किस्त भेजी जाएगी।इससे पहले दिवाली के समय तय तारीख से पहले किस्त भेजी गई थी।

इस योजना में 1 जनवरी 1963 के बाद लेकिन 1 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता समेत) वर्ष 2023 में आवेदन के लिए पात्र मानी जाती है।वही महिलाएं, खुद या उनके परिवार में कोई टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए और परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये होना चाहिए।

योजना राशि बढ़ेगी या नहीं? जानें अपडेट

लोकसभा चुनाव से पहले लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ेगी या नहीं, इस सवाल पर प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने स्थिति साफ कर दी है।चुंकी लाडली बहना योजना के शुभारंभ के समय मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ऐलान किया गया था कि, ₹1000 महीने से शुरू किया जा रहा है और इसे ₹3000 महीने तक ले जाया जाएगा।

हाल ही में विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के राशि बढ़ाने के प्रश्न पर महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि लाड़ली बहना योजना में दी जा रही राशि बढ़ाने का फिलहाल सरकार के पास कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है, ऐसे में अभी बहनों को 1250 रुपए प्रति माह ही मिलेंगे।

भूरिया ने आगे कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव के दौरान राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर तीन हजार रुपये तक करने की घोषणा की थी, लेकिन इसकी समय सीमा बताना संभव नहीं है। झूमा सोलंकी के प्रश्न के उत्तर में महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि 18 से 21 वर्ष की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना में सम्मिलित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *