बालोद: CG News बीजेपी की महिला पार्षद को बीच सड़क पर पटकने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। महिला पार्षद का नाम कुंती सिंह है, जिसकी पिटाई महिला दुकानदारों ने किया है। यहां कुछ महिलाएं बीजेपी पार्षद के घर पर पहुंचीं और घसीटकर उन्हें सड़क पर ले आईं और उनके साथ मारपीट की। इस मामले में बीजेपी ने आरोप लगाया है कि भीड़ की आड़ में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने हमारे पार्षद को जान से मारने की कोशिश की है। वहीं, कांग्रेस ने कहा कि इस घटना में कांग्रेस का कोई हाथ नहीं है।
CG News यह बीजेपी पार्षद के खिलाफ आम लोगों का गुस्सा है। इस पूरे मामले में बीजेपी की महिला पार्षद ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल ये महिलाएं बालोद में हटाए गए अतिक्रमण से नाराज थी और इसके लिए पार्षद को जिम्मेदार ठहराकर उनसे बदसलूकी कर रही थी।बालोद में हालही में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के अतिक्रमण को हटाया गया था। जिन प्रतिष्ठानों के अतिक्रमण इनके शामिल थे उनके परिवार की महिलाए शुक्रवार की शाम को बालोद के सभी पार्षदों के यहां पहुंची जो मिला उससे झूमाझटकी की।
Pre Monsoon in CG: खुशियां लेकर वक्त से पहले आ रहा है मॉनसून, इस तारीख को छत्तीसगढ़ में होगी बारिश
पार्षद कुंती सिन्हा के घर जब इन महिलाओं ने धावा बोला तो पार्षद वही मिल गई। महिलाओं ने कुंती सिन्हा से पहले तो बदसलूकी की उनसे झूमाझटकी की फिर उन्हे उनके घर से उठाकर सामने मौजूद नैशनल हाइवे पर ले आई। जहा से ट्रक गुजर रहे थे वही सिन्हा को पटक दिया। जिसके बाद कुंती सिन्हा के घरवाले पहुंचे उन्हें महिलाओं के चंगुल से छुड़ाया। जिसके बाद थाने में एफआईआर दर्ज हुई और सीसीटीवी के आधार पर महिलाओं को गिरफ्तार किया गया।