रायपुर: Old Pension News छत्तीसगढ़ विधानसभा की छठवें दिन की कार्रवाही दो दिन के अंतराल के बाद आज सोमवार को फिर से शुरू हो गई है आज कार्यवाही के दौरान पक्ष विपक्ष के बीच नोकझोंक देखने को मिला। विधानसभा में आज सरकारी कर्मचारियों के पेंशन योजना का मुद्दा उठा। इस दौरान भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला के प्रश्न के जवाब में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सदन में बताया कि फिलहाल राज्य में पुरानी पेंशन योजना ही लागू रहेगी।
Old Pension News इमसें बदलाव का कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है। वित्तमंत्री ने बतायाकि, केन्द्र सरकार से नहीं बल्कि पीएफआरडीए से कुल राशि रुपए 19136.81 करोड़ राज्य सरकार को प्राप्त होना है।
Read More: कमरे के अंदर इस हालत में मिले मां बेटे, देखकर पुलिस ने भी बंद कर ली अपनी आंखे
विधायक के सवालों का जबाब देते हुए वित्तमंत्री ने आरोप लगाया कि, ओपीएस लागू करने के पीछे तत्कालीन सरकार की मंशा 19 हजार करोड़ रुपए को हासिल करना था, जो पीएफआरडीए में जमा है।
ओपीएस की सहमति देने वाले कर्मचारी और अधिकारियों के लिए एनपीएस खाते में नियमित राशि प्रतिमाह जमा नहीं होने पर उनके खाते को नियमित और जीवित रखने के संबंध में पीएफआरडीए अधिनियम में खाते के अप्रचलित होने संबंधी प्रावधान नहीं है।