इस्लामाबाद: Petrol Price Hike in rs 10 महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। यहां लगातार आए दिन रसोई की चीजों से लेकर हर चीज के दामों में बढ़ातरी हो रही है। इसी बीच पाकिस्तान की जनता को एक और बढ़ा झटका सामना करना पड़ा है। दरअसल, पाकिस्तान की सरकार के नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ अलग पखवाड़े के लिए ईंधन के दामों में इजाफा का ऐलान किया है। सरकार ने पेट्रोल के दामों में 9.56 की बढ़ोतरी की है।
पहले घटाई भी थीं कीमतें
Petrol Price Hike in rs 10 आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने पेट्रोल और एचएसडी की कीमतों में क्रमशः 10.20 पाकिस्तानी रुपये और 2.33 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। वित्त मंत्रालय ने देर रात घोषणा में कहा कि पिछले एक पखवाड़े के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है।
266 पाकिस्तानी रुपये में 1 लीटर तेल
अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, एक से 15 जुलाई के लिए पेट्रोल की नयी एक्स-डिपो कीमत पिछले पखवाड़े के 258.16 पाकिस्तानी रुपये की तुलना में 2.9 प्रतिशत बढ़कर 265.61 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर होगी। हालांकि, खुदरा बाजार में पेट्रोल 266 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर से अधिक की कीमत पर उपलब्ध होगा। दूसरी ओर, एचएसडी की नयी एक्स-डिपो कीमत पिछले एक पखवाड़े के 267.89 पाकिस्तानी रुपये की तुलना में 3.6 प्रतिशत अधिक यानी 277.45 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर है।