Breaking
Fri. Sep 20th, 2024

Ration card renewal: आगे बढ़ी रा​शन कार्ड नवीनीकरण की तारीख, अब इस दिन तक करा सकते हैं अपडेट

By Admin Feb 20, 2024
Ration Card Renewal DateRation Card Renewal Date

जांजगीर चांपा: Ration card renewal Last Date छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा वर्तमान में प्रचलित सभी राशन कार्डों को नवीनीकरण किया जा रहा है, जो प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू हो गई थी. राशन कार्ड नवीनीकरण करने के आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 तक थी. लेकिन बहुत से हितग्राही राशन कार्ड नवीनीकरण नहीं करवा पाए हैं. इसको ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा 10 दिन का और समय दिया गया है. अब 25 फरवरी तक हितग्राही राशन कार्ड नवीनीकरण करवा सकते हैं.

इतने राशनकार्ड का हो चुका है नवीनीकरण

Ration card renewal Last Date जांजगीर चांपा जिला सहायक खाद्य अधिकारी वर्षा नेताम ने बताया कि राशन कार्ड नवीनीकरण की समय पूर्व में 15 फरवरी तक था, जिसे अब 25 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है. उन्होंने बताया कि जांजगीर चांपा जिले में शहरी क्षेत्र में 48 हजार 931 और ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख 74 हजार 998 राशन कार्ड धारक हैं. दोनों को मिलाकर करीब 3 लाख 23 हजार 929 राशन कार्ड जिले में हैं. जिसमें से 2 लाख 63 हजार राशनकार्ड का नवीनीकरण हेतु ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुका है यानि लगभग 81% राशनकार्ड का नवीनीकरण हो चुका है.

जैसे-जैसे आवेदन आएगा, राशन कार्ड अपडेट होते जाएंगे. इसी के साथ नया कार्ड भी जारी किया जाएगा, जो नए लुक में होगा. इससे पहले कांग्रेस सरकार में राशन कार्ड पर कांग्रेस नेताओं की तस्वीर थी, उसे भी हटाकर नया कार्ड बनाया जाएगा. राशन कार्ड नवीनीकरण का प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से की जाएगी. सहायक खाद्य आधिकारी वर्षा नेताम ने अभी तक नवीनीकरण नहीं करवाने वाले राशनकार्ड हितग्राही से अपील की है कि सभी जल्द से जल्द नवीनीकरण हेतु अंतिम तिथि के पूर्व आवेदन कर दें.

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *