Santosh Pandey News छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे को धमकी भरा फोन आया है। फोन करने वाले व्यक्ति के द्वारा संसद को उठा लेने की धमकी दी गई है। संतोष पांडे को यह कॉल व्हाट्सएप मैसेंजर के जरिए आया है। जिस नंबर से कॉल आया है वह पाकिस्तान का बताया जा रहा है।
Santosh Pandey News राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से सांसद संतोष पांडे के नंबर में पाकिस्तान के एक नंबर से व्हाट्सएप कॉल किया गया है। इस व्हाट्सएप कॉल में सांसद संतोष पांडे को अगवा करने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद सांसद संतोष पांडे ने कबीरधाम जिले के एसपी को पत्र लिखकर इस बात की सूचना दी है।
कबीरधाम एसपी को सांसद संतोष पांडे ने पत्र लिखकर जानकारी देते हुए कहा कि मेरी धर्मपत्नी रेखा पांडे के मोबाइल नंबर पर एक व्हाट्सएप कॉल आया है। जिसे मेरे पुत्र अंकित पांडे के द्वारा रिसीव किया तो उसे धमकी दी गई। सांसद ने कहा कि जब मेरे बेटे ने फोन उठाया तो उसे कहा गया कि तुम्हारे पिता को 2 दिन के अंदर उठा लिया जाएगा और जब मेरे पुत्र ने यह प्रश्न किया कि मेरे पिताजी का नाम क्या है तो फोन लगाने वाले व्यक्ति ने मेरे बेटे को नाम संतोष पांडे और सांसद बताया है। इस प्रकार की धमकीभरे फोन से मेरा परिवार सुरक्षा के प्रति चिंतित है। ऐसी स्थिति में फोन कॉल की जांच और कार्रवाई करने की आवश्यकता है।