जांजगीर: Road Accident in CG जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवारों को कुचल दिया है। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतक में एक बच्ची भी शामिल है। वहीं एक महिला भी गंभी रूप से घायल हो गई है।
Road Accident in CG जानकारी के अनुसार मामला शिवरीनारायण से बिलासपुर जाने वाली मार्ग पर हुई है। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। गुस्साए परिजनों ने घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया है। सूचना के बाद SDM और SDOP समेत कई थाना के TI मौके पर पहुंच गए हैं और मामले को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं परिजनों ने मामले में मुआवजे की मांग कर रहे हैं।