मरवाही: CG Weather Update गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बेमौसम बारिश की मार थमने का नाम नहीं ले रही, जिले में आज एक बार फिर तेज अंधड़ तूफानों के साथ बारिश हुई। हवा इतनी तेज थी कि कई जगहों पर लोगों के घर से छप्पर व टीनशेड उड़ा ले गई। मरवाही ब्लॉक के बंशीताल गांव में तेज आंधी की वजह से एक घर से टीन शेड उड़ गया।
MP Weather Update: फिर बदला मौसम का मिजाज, राजधानी समेत इन जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश
CG Weather Update वहीं घर के अंदर महिला को इससे सर पर चोट भी आई। तेज हवा व बारिश से कई घरों को नुकसान पहुंचा है, तो वहीं कुम्हारों के नए ईंट को इससे बड़ा नुकसान हुआ है,अचानक आई तेज हवा व बारिश से लोगो को संभलने का मौका नहीं मिला,जो जहां था वहीं रह गया। अब तक बे मौसम बारिश की वजह से आम, तेंदू ,चार चिरौंजी जैसे मौसमी फलों को नुकसान हो रहा था।
Weather Update: 5 संभागों में भारी बारिश की संभावना, मार्च से फिर मौसम में आएगा बदलाव
वहीं तेज आंधी तूफान आम के फल पकने से पहले ही झड़ गए। वहीं लगातार हो रही बारिश से किसने की फसलों व सब्जियों को भी नुकसान हो रहा है। दूसरी ओर बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, मौसम विभाग की माने तो क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक गरज चमक व तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। बारिश होने के कारण अमरकंटक पहुंचे हजारों सैलानियों ने बदले हुए मौसम का जमकर लुत्फ उठाया।