रायपुर: CG Corona update News देश के कई राज्यों में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर बरपा रहा है। कई हिस्सों में इसका असर देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में भी एक बार फिर कोरोना ने चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे में यहां एक साथ 20 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा के सक्ती में देखने को मिला है। जबकि दुर्ग और जांजगीर चांपा में 4-4 नए मरीज केस सामने आए हैं।
CG Corona update News जारी बुलेटिन के अनुसार, सक्ती में 5, दुर्ग और जांजगीर में 4-4 और कांकेर से 2 नए मरीज की पहचान हुई है। जबकि राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, जशपुर और बस्तर से 1-1 नए मरीज की पहचान हुई है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 94 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में कुल 23 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।
हुई थी मौत
बीते दिन छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कोविड पॅाजिटिव होने की वजह से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था। 42 दिनों के भीतर ज़िले में कोरोना से दूसरी मौत हुई थी। बता दें कि भिलाई के छावनी निवासी 44 वर्षीय की रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था। इसके पहले भी दुर्ग में कोरोना से दम तोड़ने का मामला सामने आया था। बता दें कि 81 बुजुर्ग कोरोना पॅाजिटिव होने पर भिलाई के सेक्टर 9 हॉस्पिटल में एडमिट था जिसका इलाज चल रहा था। लेकिन उसने दम तोड़ दिया था।