रायपुर: Mahtari Vandan Yojana सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। सीएम साय ने महतारी वंदन योजना को लागू करने का फैसला लिया है। दरअसल, कल सीएम साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई। साथ ही महिलाओं को ध्यान में रखते हुए भी फैसला लिया गया। कैबिनेट की इस बैठक में महतारी वंदन योजना को लागू कर दिया गया। इस योजना के तहत अब प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए भत्ता दिया जाएगा।
Mahtari Vandan Yojana आपको बता दें विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी में विवाहित महिलाओं के लिए वादा किया गया था। जिसके बाद प्रदेश की महिला लंबे समय से इस योजना का इंतजार कर रहे थे। कल हुए कैबिनेट की बैठक में सीएम साय ने आखिरकार इस योजना पर मुहर लगा दी है।
CG Crime News: गांव के गौठान में इस हालत में मिला स्कूल बच्चा, मध्यान भोजन के बाद हो गया था गायब
इस योजना का लक्ष्य महिलाओं के खिलाफ भेदभाव को खत्म करना, उनकी आर्थिक स्वतंत्रता के साथ-साथ उनके सामाजिक स्टैंडर्ड को ऊपर उठाने के उद्देश्य से योजना के तहत उन्हें 1000 रुपये की मासिक राशि का भुगतान करने का वादा किया गया है। बैठक में तेंदूपत्ता पारिश्रमिक 4000 रुपये प्रति बोरा से बढ़ाकर 5500 रुपये प्रति बोरा करने पर भी सहमति बनी। इसके अलावा कैबिनेट ने तेंदू पत्ता एकत्रित करने वालों की सामाजिक सुरक्षा योजना को भी मंजूरी दे दी।