Breaking
Fri. Nov 22nd, 2024

LPG cylinder Latest Price: लाडली बहनों को रक्षा बंधन का बड़ा ​तोहफा, अब 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

By Admin Jul 30, 2024

भोपाल: LPG cylinder Latest Price आज मध्यप्रदेश में मोहन कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लगी। साथ ही मोहन सरकार ने प्रदेश की लाडली बहनों को रक्षा बंधन का बड़ा तोहफा दिया। साथ ही सरकार ने गरीब कल्याण की सभी योजनाओं का प्रदेश में सफल क्रियान्वयन हो, इस दिशा में तेजी से कार्य हो इस पर चर्चा हुई।

Read More: Diesel ka Rate Kya Hai Aaj: डीजल 8.50 रुपए और पेट्रोल 2.90 रुपए होगा सस्ता, 1 अगस्त से लागू होंगे नए रेट

LPG cylinder Latest Price

मोहन कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

  • कैबिनेट में लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर 250 रुपए के फैसले पर मुहर लगी है।
  • लाड़ली बहनों और महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का प्रस्ताव पारित किया गया है।इसके ऊपर जो भी राशि लगेगी उसकी भरपाई राज्य सरकार करेगी।
  • उज्जवला लाभार्थी और लाडली बहनाओं के लिए योजना जारी रखने के प्रस्ताव पारित हुए हैं।
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ
  • दिया जाएगा। इसमें निधन होने पर 200000 रुपये और स्थाई दिव्यांगता पर 100000 रुपये का बीमा मिलेगा। इसका
  • प्रीमियम राज्य सरकार भरेगी, प्रदेश की 57 हजार 324 बहनों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जो सड़कें अधूरी रह गई हैं, उन्हें अब राज्य सरकार द्वारा बनाया जाएगा। इसके लिए 56 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है।
  • मध्‍य प्रदेश के 22 जिलों (आलीराजपुर , आगर मालवा, रीवा, अनूपपुर, ग्वालियर, अशोक नगर, भिंड, कटनी, उमरिया, बैतूल,
  • भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, मुरैना, सतना, शहडोल, निवाड़ी, सिंगरौली, उज्जैन और सागर) के एलोपैथी
  • चिकित्सालय में चिकित्सा के सभी विकल्प उपलब्ध कराने के लिए आयुष विंग की स्थापना की जाएगी।इसके संचालन के लिए 213 पदों की स्वीकृति दी गई।
  • छिंदवाड़ा जिले में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार शर्मा की सेवा के दौरान अपने दायित्व का निर्माण करते हुए मृत्यु हो जाने पर 90 लाख रुपये की विशेष अनुग्रह राशि देने का निर्णय लिया गया। इसमें से 45 लाख रुपये पत्नी और 45 लाख रुपये माता-पिता को दिए जाएंगे। पूर्व में 10 लख रुपए स्वजन को दिए जा चुके हैं।

By Admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *