नई दिल्लीः Liquor Shop Closed आने वाले महीने अगस्त से त्योहार का दौर शुरू हो रहा है। जिसकों मद्देनजर रखते शराब दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में भी जुलाई-सितंबर अवधि में चार दिन चार दिन बंद रहेंगी।
Pre Monsoon in CG: खुशियां लेकर वक्त से पहले आ रहा है मॉनसून, इस तारीख को छत्तीसगढ़ में होगी बारिश
Liquor Shop Closed दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक मुहर्रम (17 जुलाई), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), जन्माष्टमी (26 अगस्त) और ईद-ए-मिलाद (16 सितंबर) पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा होटल, क्लब, रेस्ट्रो-बार के साथ-साथ अन्य खुदरा और थोक परिचालन सहित अन्य सभी उत्पाद शुल्क लाइसेंसधारी स्वतंत्रता दिवस पर बंद रहेंगे। हालांकि, एल-15 और एल-15 एफ लाइसेंस वाले होटलों के मेहमानों को शराब परोसने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
CG Weather Latest Update: अचानक बदला मौसम का मिजाज, तेज़ आंधी तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त
ड्राई डे के दिन शराब बेचने और पीने पर पाबंदी
आपको बता दें कि देश में ड्राई डे को लेकर कानून बनाए गए हैं। शराब बेचने और पीने दोनों पर ही पाबंदी रहती है। इस नियमों को पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होती है।