Sarkari Naukri 2024: नई दिल्ली। देश के बेरोजगार युवकों को एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई हे। दरअसल, कर्मचारी राज्य बीमा निगम में युवाओं के लिए बंपर वैकेंसी निकली है। जानकारी के अनुसार, सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके आवदेन के लिए समय भी निर्धारित किया गया है। इसमें इच्छुक उम्मीदवार ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं, अंतिम तारीख 09 जुलाई है।
Sarkari Naukri 2024
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
ESIC में निकाले गए सीनियर रेजिडेंट के कुल 11 पदों पर भर्ती की जाएगी।
उम्मीदवार की योग्यता
उम्मीदवार जो भी ESIC के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास एमसीआई/एनएमसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा संस्थान/अस्पताल से संबंधित फील्ड में स्पेशलिस्ट मेडिकल पीजी डिग्री MD/MS/DNB होनी चाहिए। इसके अलावा MCI/NMC/स्टेट मेडिकल काउंसिल द्वारा रजिस्टर्ड होना भी जरूरी है।
उम्मीदवार की आयु
इन पदों पर आयुसीमा की बात करें तो इंटरव्यू की तारीख तक अभ्यर्थयों की अधिकतम उम्र 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि इसमें केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
कैसे होगा चयन
सीनियर रेजिडेंट के पदो पर चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
दिनांक- 09.07.24
समय- सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक
स्थान- अकादमिक ब्लॉक, ईएसआईसी एमसी और पीजीआईएमएसआर, राजाजीनगर, बैंगलोर
कितनी मिलेगी सैलरी
ESIC द्वारा निकले सीनियर रेजिडेंट के पदों पर चयन होने पर उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर 67 हजार 700 रुपये और अन्य भत्ते दिए जाएंगे।